राष्ट्रीय राजमार्ग को मदनपुर से शुरू करने की मांग केंद्रीय मंत्री सती शचंद्र दूबे ने किया

पश्चिम चंपारण{ गहरी खोज }: भारत-नेपाल सीमा सड़क परियोजना जो कि पश्चिमी चम्पारण जिला के मदनपुर (रा.रा.-727) से प्रारंभ होकर बंगाल सीमा पर गलगलिया तक जाती है, के अंतर्गत रक्सौल सोनवर्षा खण्ड (90 किमी) को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने का प्रस्ताव है। प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत विचाराधीन है। उक्त आशय की जानकारी सतीश चन्द्र दूबे,राज्य मंत्री कोयला एवं खान भारत सरकार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके आज दी। उन्होंने आगे बताया है कि नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री सड़क परिवहन से मिलकर एक ज्ञापन देते हुए मैंने राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने के प्रारंभ बिंदु को रक्सौल के स्थान पर मदनपुर करने के निवेदन किया है। ऐसा करने से बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिला एवं पूर्वी चम्पारण जिला के लाखों आम जनमानस को सुविधा प्रदान होगी। साथ ही साथ, यह राष्ट्रीय राजमार्ग अन्य तीन राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ते हुए उत्तर-प्रदेश के थाना पनियहवा पुल के माध्यम से भी जुड़ जायेगी। उनहोंने समुचित कार्रवाई करने के लिए आश्वासन दिया है।