दो सगी बहनों की नाले में डूबने से मौत,जांच शुरु

राजगढ़{ गहरी खोज }: सारंगपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करोंदी में गुरुवार सुबह घर के पास से निकले नाले में डूबने से 7 वर्षीय व 4 वर्षीय दो सगी बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम करोंदी निवासी अंशिका (7) पुत्री सुनील पंवार और उसकी छोटी बहन भूमिका (4 साल) की नाले में डूबने से मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों बच्चियां घर के समीप से निकले नाले में नहाने का बोलकर निकली थी, एक से दो घंटे बाद भी नही लौटी तो परिजनों ने तलाश किया। इसी दौरान नाले में दोनों के शव तैरते हुए मिले। परिजन उन्हें सिविल अस्पताल सारंगपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बच्चियों के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है साथ ही गांव में गमगीन माहौल हो गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।