स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से 10 वर्षीय मासूम घायल, अस्पताल में भर्ती

उमरिया{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश में इस समय सरकारी स्कूलों की इमारतें जर्जर हालत में पहुंच गई हैं, यही कारण कि इस बारिश में आए दिन अब दुर्घटनाएं भी सामने आ रहीं हैं। गरूवार को उमरिया जिले में सर्वशिक्षा अभियान की लापरवाही के चलते स्कूल की छत का प्लाटर गिरने से 10 वर्षीय मासूम घायल हो गया। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार पूरा जन शिक्षा केन्द्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया विकास खण्ड करकेली के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला कोयलरी का है, जहां कक्षा 4 के 21 बच्चे कक्षा में थे परंतु बाकी बच्चे आधी छुट्टी में खेलने बाहर निकल गये और यह अंकित यादव अपना होमवर्क कर रहा था उसी दौरान स्कूल की छत का प्लाटर टूट कर बच्चे के सिर पर गिर गया और शिक्षक अपनी मस्ती में मस्त रहे किसी ने ध्यान नही दिया।
छात्र की माँ अंजी यादव ने बताया कि मेरा लड़का अंकित यादव कक्षा 4 में सरकारी स्कूल कोयलारी में पड़ता है और उसके सर पर स्कूल की छत का प्लास्टर गिर गया जिससे वह घायल हो गया स्कूल प्रबंधन ने भी कोई ध्यान नहीं दिया। सूचना मिलते ही मैं स्कूल से बच्चे को लेकर सीधे सरकारी अस्पताल में इलाज कराने पहुंची।
वहीं सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक के.के. डेहरिया ने सफाई देते हुए बताया कि स्कूल के एक कमरे में सीलन आ गई थी जिसके कारण उसके कोने से प्लास्टर गिर गया और हमारा एक छात्र कक्षा चार का अंकित यादव घायल हो गया। अभी उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हमारे बीआरसी वहां गए थे और उन्होंने बताया कि उसका इलाज किया जा रहा है, इसके पूर्व भी हमारे उप यंत्री द्वारा स्कूल का भ्रमण किया गया था और वहां पर जो दो अनुपयोगी कक्षा थे उनके लिए भी हमने प्राथमिक शाला के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया था कि वहां पर बच्चों को ना बैठायें, हालांकि जो हमारे कक्षा का प्लास्टर गिरा हुआ है यह बिल्कुल बैठने योग्य था और ठीक था। यह वर्ष 1991 का बना हुआ है और बैठने लायक था इसलिए हमारे प्रधानाध्यापक ने बच्चों को यहां बैठाया हुआ था और लगभग 20-22 बच्चे बैठे हुए थे जो लघुकृत अवकाश में बाहर गए थे और यह बच्चा अपना होमवर्क कर रहा था। इसी दौरान यह घटना घट गई।