पानीपत में अवैध रूप से दुकान में शराब बेचते गिरफ्तार, 55 बोतल बरामद

पानीपत{ गहरी खोज }: पानीपत पुलिस द्वारा शराब की अवैध तस्करी व खुर्दों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत बुधवार की शाम आठ मरला चौकी पुलिस टीम ने मिली सूचना पर सौदापुर रोड भारत गैस गोदाम के नजदीक दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। दुकान से साढ़े 55 बोतल अवैध शराब बरामद हुई है। आठ मरला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोबिन ने बताया कि बुधवार को आठ मरला चौकी पुलिस की एक टीम गश्त के दौरान एनएफएल नाका पर थी। तभी टीम को सूचना मिली कि सौदापुर रोड पर भारत गैस गोदाम के पास दुकान में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक गिरफ्तार किया।
मौके से 21 बोतल, 32 अध्धे व 68 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान प्रदीप निवासी गोहाना रोड के रूप में बताई। अवैध शराब को कब्जा में लेकर आरोपी प्रदीप के खिलाफ थाना माडल टाउन में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी प्रदीप को न्यायालय में पेश किया जहां उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।