रक्षाबंधन के त्योहार पर हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए चलाई फ्री बसें

सोनीपत { गहरी खोज }: भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन को लेकर अब बाजारों में राखियां सजने लगी है वहीं बहनें भी अपने भाई के लिए प्यारी-प्यारी राखियां खरीद रही है वहीं हरियाणा सरकार ने भी रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर महिलाओं के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की बसें फ्री की है जिससे कि अब बहनें रक्षाबंधन के त्योहार पर बसों में यात्रा फ्री कर पाएंगी। वहीं बहने अपने भाई के लिए विभिन्न तरह की राखियां खरीद रही है बाजारों में अनेक तरह की राखियां मौजूद है जिनमें चंदन, डोरी, बच्चों के लिए फैंसी राखियां तो वहीं महिलाओं के लिए भी विभिन्न तरह की सुंदर-सुंदर राखियां बाजारों में सज चुकी है खरीदारी में लगी महिलाओं का कहना है कि इस त्यौहार को लेकर उनमें काफी खुशी है और अपने भाइयों के लिए अच्छी से अच्छी राखियां खरीदने के लिए बाजार में आई है क्योंकि इस त्योहार से बड़ा त्यौहार उनके लिए कोई और हो नहीं सकता। बाजारों में राखियां खरीदने के लिए आने वाली महिलाओं ने हरियाणा सरकार का भी आभार जताया है उन्होंने कहा है कि सरकार ने महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के त्योहार पर बसे फ्री की है इससे बहने अपने भाई के यहां बगैर किसी परेशानी के फ्री में यात्रा कर पाएंगी बाइट: महिलाओं से बातचीत रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजारों में राखी बेचने वाले दुकानदारों का मानना है कि बाजारों में रौनक कम है जिसका असर राखी की बिक्री पर पड़ रहा है दुकानदारों को ये चिंता सता रही है कि कहीं उनकी थोक में खरीदी गई राखियां बच न जाए। दुकानदारों ने बताया कि इस बार बीते वर्ष की तुलना में 50 प्रतिशत की कमी है । बाइट: दुकानदारों से बातचीत हरियाणा राज्य परिवहन नारनौल डिपो के वरिष्ठ निरीक्षक ब्रह्म प्रकाशन ने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर हरियाणा सरकार बहनों के लिए बसें फ्री चलाएगा । महिलाओं के साथ-साथ 15 वर्ष तक के आयु के बच्चे भी फ्री यात्रा कर पाएंगे उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर विभाग ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है ताकि बहनों को अपने भाई के यहां आने व जाने में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए ।