वर्तमान जिम्मेदारी से संतुष्ट मगर मिलेगी कोई जिम्मेदारी तो नहीं हटेंगे पीछे: रोहित ठाकुर

शिमला{ गहरी खोज }: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने की चर्चाएं खूब तेज़ हैं। राजनीतिक गलियारों में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष बनने की चर्चाएं सबसे ज्यादा हो रही हैं ऐसे में रोहित ठाकुर ने कहा है कि व्यक्तिगत रूप से पार्टी आलाकमान के आदेश को कोई नकार नहीं सकता है हालांकि सभी नेताओं ने पार्टी हाई कमान के सामने अपनी बात रखी है और वे मंत्री की वर्तमान जिम्मेदारी से संतुष्ट हैं लेकिन आला कमान कोई भी जिम्मेदारी देता है तो वो उससे पीछे नहीं हटेंगे। रोहित ठाकुर ने कहा कि सभी मंत्रियों ने दिल्ली में अपना पक्ष रखा है।सभी मंत्री अपनी मौजूदा ज़िम्मेदारी से संतुष्ट हैं हालांकि किसी भी मंत्री को अगर आलाकमान कोई ज़िम्मेदारी देगा, तो वे उससे इनकार नहीं कर सकता। लंबे वक़्त से कांग्रेस का संगठन न होने की वजह से पार्टी को नुक़सान झेलना पड़ रहा है। आने वाले पंचायत और शहरी निकाय चुनाव से पहले ही कार्यकारिणी का गठन बेहद ज़रूरी है। वहीं, विभाग की बैठक को लेकर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ यह रूटीन बैठक थी। बैठक में विभाग के कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है। बरसाती आपदा में प्रदेश भर में करीब 500 से ज्यादा स्कूलों को नुकसान पहुंचा है इसमें 200 से ज्यादा स्कूल मंडी जिला में प्रभावित हुए हैं।स्कूलों के पुनर्निर्माण के लिए बजट को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है।हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ विभाग की रिव्यू बैठक के बाद यह जानकारी साझा की।