रक्षाबंधन योजना में दस हजार से अधिक बहनों ने भेजी राखियां
इटावा { गहरी खोज }: इटावा में डाक अधीक्षक चंद्र शेखर बरुआ ने बताया कि रक्षाबंधन त्योहार पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा राखियों को पहुंचाने के लिए बहिनों के लिए एक विशेष लिफाफा का इंतजाम किया है। जिसकी कीमत मात्र दस रुपए है। अब तक जनपद में 10 हजार 120 राखी लिफाफा खरीदे जा चुके हैं। जिनको डॉक विभाग प्राथमिकता के आधार पर घरों में पहुंचा रहे हैं। जिससे राखी समय से पहुंच रही है। बहिनों का प्रेम भाईयों की कलाई में राखी के रूप में बांधा जा सके। पोस्ट ऑफिस से गंगोत्री से मंगाया गया गंगा जल की भी बिक्री बड़ी संख्या में हो रही है। कोई भी व्यक्ति अपने निकटतम डाक कार्यालय से प्राप्त कर सकता है।