बीएसएफ हर चुनौती से निपटने में सक्षम: डीजी दलजीत चौधरी

0
78f15ab5ba4c7ac615ccd2b0f85e05d2

ऑपरेशन सिन्दूर के जांबाजों को किया सम्मानित
चंडीगढ़{ गहरी खोज }: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि बीएसएफ न केवल सजग है, बल्कि हर चुनौती से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। बल की निष्ठा, अनुशासन और दक्षता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। बीएसएफ महानिदेशक ने बीते दिनों गुरदासपुर सीमा क्षेत्र का दौरा किया और सुरक्षा चुनौतियों एवं बल की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में देश के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले जवानों को सम्मानित किया। दौरे के दौरान उन्होंने महिला प्रहरियों के लिए बनाए गए नए बैरक का उद्घाटन किया। उनके साथ एडीजी सतीश एस. खंडारे तथा आईजी पंजाब फ्रंटियर डॉ. अतुल फुलज़ेले भी उपस्थित रहे। इसके बाद फ्रंटियर मुख्यालय जालंधर में आयोजित “प्रहरी सम्मेलन” में महानिदेशक ने ऑपरेशन सिन्दूर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीआईजी जे.के. बर्डी को मणिपुर के अशांत इलाकों में विशेष अभियान के दौरान दिखाए गए नेतृत्व के लिए “डीजी स्टार” से नवाजा गया।महानिदेशक ने कहा कि हमें जवानों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा, क्योंकि एक सशक्त बल ही देश की सीमाओं को सुरक्षित रख सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *