सपा का जिला पंचायत सदस्य हिस्ट्रीशीटर राजा मानसिंह पत्नी व भाई समेत आठ लोगाें संग गिरफ्तार

0
52cab63836263ad08a9ce585deecfa36

नकली नोटों और जमीन निवेश घोटाले में हैं शामिल , आरोपित भेजे गए जेल
अयोध्या{ गहरी खोज }: पुलिस ने जिले के समाजवादी पार्टी (सपा) का जिला पंचायत सदस्य और थाना पूराकलंदर के हिस्ट्रीशीटर राजा मानसिंह उर्फ मान सिंह, पत्नी व भाई समेत आठ लोग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । राजा मानसिंह से आठ लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं। राजा मानसिंह पर नकली नोटों का कारोबार करना, जमीन के कारोबार में शब्जबाग दिखाकर निवेश करवाना, पैसे मांगने पर धमकी देना जैसे कई गंभीर आरोप हैं।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, पुलिस अधीक्षक नगर चक्रपाणि त्रिपाठी और एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि गिरफ्तारी पूराकलंदर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम द्वारा की गई। राजा मानसिंह पर आरोप है कि वह लंबे समय से नकली नोटों के कारोबार में संलिप्त था और आम लोगों को जमीन में निवेश के नाम पर सब्जबाग दिखाकर पैसे ऐंठता था। शिकायत जनसुनवाई के दौरान हुई थी और पुलिस मामले की जांच कर रही थी , पूराकलंदर पुलिस व क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश सपा नेता मानसिंह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *