विरासत काे विस्मृत कर काेई भी आगे नहीं बढ़ सकता : याेगी

0
cm-yogi-adityanath-sambhal-visit-123162717

सीएम योगी ने यूपी के संभल में किया 659 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
संभल{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को उप्र के संभल जिले में 659 करोड़ की 222 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विरासत को विस्मृत कर कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता। यही याद दिलाने के लिए संभल आया हूं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी हत्या करवाती थी और कांग्रेस उनकी करतूतों को ढकने का कार्य करती थी। वे वोट की राजनीति करते थे। हम विकासवादी राजनीति करने आए हैं। मकान के लिए पैसा नहीं मिलता था। बेटी स्कूल छोड़ने को मजबूर होती थी। स्कूलों में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था नहीं थी। आज स्कूलों में शौचालय, पेयजल समेत अन्य सुविधाएं हैं। स्मार्ट क्लास भी है। पिछली सरकार एक जिला एक माफिया देती थी। हमारी सरकार एक जिला एक उत्पाद की योजना देकर जिले का विकास किया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार आज गरीब की बेटी को शिक्षा दे रही है। साथ ही उसकी शादी के लिए एक लाख रुपये भी दे रही है। सीएम याेगी ने कहा कि पिछली सरकार में दंगे होते थे, अराजकता फैलती थी, न बेटी सुरक्षित थी और न व्यापारी सुरक्षित था। आज यूपी में बेटी और व्यापारी सुरक्षित है लेकिन दंगाई और माफिया सुरक्षित नहीं है।
उन्हाेंने कहा कि आज कई उपहार संभल को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। नौ अगस्त को रक्षाबंधन है। 16 को जन्माष्टमी है। इसी धरती पर कल्कि भगवान आने वाले हैं। इसी संकल्प के साथ हमें आगे बढ़ना है। हमें दंगाईयों से लड़ने का साहस के साथ आगे बढ़ना है। जिन लोगों ने संभल को दंगों की भेंट चढ़ाने कार्य किया, उन्हें उसकी कीमत चुकानी ही होगी। इस मौके पर स्थानीय नेताओं समेत अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले पुलिस लाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथाें में बच्चियाें ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री ने उन्हें उपहार स्वरूप चाकलेट भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *