उधमपुर में बड़ा हादसा: 200 फीट गहरी खाई में गिरी CRPF जवानों की गाड़ी, 3 की मौत, 10 घायल

0
jk-1754548143

उधमपुर { गहरी खोज }: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां के बसंतगढ़ इलाके में CRPF की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरने से तीन जवानों की मौत हो गई है। हादसे में कई सीआरपीएफ जवान घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को रेस्क्यू कर बसंतगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे कदवा इलाके में हुई। उस समय जवान बसंतगढ़ से एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। वाहन में अर्धसैनिक बल की 187वीं बटालियन सवार थी। उधमपुर, एडिशनल एसपी संदीप भट ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया और सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने X पर लिखा है, ”उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *