क्या रक्षाबंधन के दिन कोई ग्रहण लग रहा है? तुरंत दूर करें अपना कन्फ्यूजन

0
raksha-bandhan-par-grahan-1754545403

धर्म { गहरी खोज } : रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है और हर बार पूर्णिमा तिथि के दिन ग्रहण को लेकर कन्फ्यूजन हो ही जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि चंद्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा के दिन ही लगता है और सूर्य ग्रहण अमावस्या के दिन। लेकिन ये जरूरी नहीं कि हर पूर्णिमा और अमावस्या पर कोई न कोई ग्रहण लगे ही। ग्रहण कुछ विशेष परिस्थितियों में ही लगता है और इस साल रक्षाबंधन पर ग्रहण का कोई योग नहीं बन रहा है। तो चलिए जानते हैं कि आगे आने वाली किस पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है।

कब लगेगा साल का दूसरा चंद्र ग्रहण?
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को भाद्रपद मास की पूर्णिमा पर लगेगा। इस ग्रहण की शुरुआत 7 सितंबर की रात 9 बजकर 57 मिनट से होगी और समाप्ति देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगी। खास बात ये है कि इस ग्रहण को भारत के लोग भी देख सकेंगे। भारत समेत ये ग्रहण संपूर्ण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, न्यूजीलैंड, पश्चिमी, उत्तरी अमेरिका, अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के पूर्वी क्षेत्र में दिखाई देगा।

किस राशि और नक्षत्र में लगेगा ग्रहण?
साल 2025 का दूसरा चंद्र ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में घटित होगा। ऐसे में कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में जन्मे जातकों को इस ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतनी होगी।

ग्रहण के समय ग्रहों की स्थिति?
ग्रहण के समय राहु चंद्रमा के साथ रहेगा तो वहीं सूर्य, केतु और बुध चंद्रमा से सातवें भाव में स्थित रहेंगे। इसके अलावा मंगल आठवें भाव में, शुक्र छठे भाव में, बृहस्पति पांचवें और शनि चंद्रमा से दूसरे भाव में रहेंगे। ज्योतिष अनुसार ये चंद्र ग्रहण काफी प्रभावशाली होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *