झारखंड में माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने 44.5 किलो आईईडी बरामद की

0
951c7a65077b269ce84db449ae344ebf

सरायकेला{ गहरी खोज }: झारखंड के सरायकेला-खरसावां और चाईबासा जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक के अनुसार सूचना मिली थी कि कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत पहाड़ी इलाकों में माओवादियों ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छिपा रखी है, जिसका इस्तेमाल सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से किया जाना था। इस सूचना पर सरायकेला-खरसावां पुलिस के नेतृत्व में एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी के जवानों ने हिस्सा लिया। सघन तलाशी अभियान के दौरान जंगली और दुर्गम पहाड़ी इलाकों में छिपाकर रखे गए कुल 44.5 किलोग्राम आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किए गए। बरामद विस्फोटकों में अलग-अलग क्षमता के आईईडी शामिल थे, जिनमें 1.5 किलो, 1 किलो और 500 ग्राम वजनी विस्फोटक केन पाए गए। सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ते की सहायता से सभी विस्फोटकों को मौके पर ही सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया। इलाके में सर्च अभियान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *