कर्तव्य भवन की वास्तुकला में भारतीय सभ्यता व सांस्कृतिक मूल्यों की झलकः मनोहर लाल

0
T20250806188418

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत यहां के कर्तव्य पथ पर निर्मित कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी के 78 वर्षों के बाद अब शासन व्यवस्था की कार्यशैली में एक नए दौर की शुरुआत हो रही है।
मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक विकसित और आधुनिक भारत की कल्पना को साकार करने के लिए जिस दिशा में कदम बढ़ाए हैं, वह वास्तव में सराहनीय है। राजपथ को कर्तव्य पथ का नाम आपके द्वारा ही दिया है। दस कर्तव्य भवनों की शृंखला में सबसे पहले आज पीएम मोदी ने तीसरे भवन का उद्घाटन किया है। यह भवन न सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, बल्कि इसकी वास्तुकला में भारतीय सभ्यता और सांस्कृतिक मूल्यों की झलक भी साफ दिखाई देती है। यह इमारत पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा की दृष्टि से कुशल तरीके से बनाई गई है। करीब 1 लाख 50 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस भवन में दो बेसमेंट और छह मंजिलें हैं।
उन्होंने कहा कि भवन में 386 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाया गया है, जो सालाना लगभग 5.3 लाख यूनिट बिजली पैदा करेगा और भवन की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगा। इसके अलाना 740 केएलडी क्षमता वाला रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया गया है, जो पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने में सक्षम है।
मनोहर लाल ने कहा कि यह भवन केवल वर्तमान की जरूरतों को नहीं, बल्कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर भी बनाया गया है। यह आत्मनिर्भर भारत की आकांक्षाओं, युवाओं की उम्मीदों और विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *