छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 24 लाख के 9 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

0
9cf61a4a23bc9aecd74450eb9bee087b

बीजापुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबलाें के द्वारा जारी कार्रवाई के परिणाम स्वरूप 24 लाख के 9 इनामी नक्सलियों ने बुधवार काे आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सलियाें के उत्साहवर्धन के लिए छत्तीगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रूपये का चेक प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया गया।
उप पुलिस महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा रेंज दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक केरिपु सेक्टर बीजापुर बीएसनेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव के समक्ष आत्मसमर्पित नक्सलियों में नक्सली संगठन के कंपनी नम्बर 1 के सदस्य, प्लाटून नम्बर 12 के एसीएम, प्लाटून नम्बर 13 के एसरएम, दक्षिण बस्तर डिवीजन के टेक्निकल टीम सदस्‍य, डीएनजी (धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़) डिवीजन अन्तर्गत चिन्नापल्ली एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, डीएकेएमएस सदस्य, भूमकाल मिलिशिया कमांडर कैडर के नक्सली शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सलियाें में 8 लाख का इनामी वर्ष 2007 से सक्रिय बक्सू ओयाम (27), निवासी बोड़गा पटेलपारा थाना भैरमगढ़, पद-माड़ डीविजन अन्तर्गत कंपनी नंबर एक का पार्टी सदस्य, वर्ष 2000 से सक्रिय 5-5 लाख के इनामी बुधराम पोटाम (36), निवासी पुसनार थाना गंगालूर पदनाम – प्लाटून नम्बर 12 – एसीएम एवं हिड़मा ऊर्फ हिरिया (26) निवासी हिरमागुण्डा गोंदेपारा थाना गंगालूर पद – पश्चिम बस्तर डीविजन प्लाटून नंबर 13 – एसीएम शामिल हैं।
इनके साथ ही वर्ष 2004 से सक्रिय 2-2 लाख के इनामी मंगू उईका (38) निवासी मल्लेपल्ली स्कूलपारा थाना बासागुड़ा पद- दक्षिण बस्तर डीविजन टेक्निकल टीम सदस्य, वर्ष 2010 से सक्रिय रोशन कारम ऊर्फ सोनू ऊर्फ अजित (24) निवासी एड़समेटा पोर्रेपारा थाना गंगालूर पद – डीएनजी (धमतरी -गरियाबंद-नुआवाड़) डीविजन अंतर्गत चिन्नापल्ली एरिया कमेटी पार्टी सदस्य तथा वर्ष 2021 से सक्रिय मंगलों पोड़ियाम (23), निवासी दरभा काकलूरपारा थाना कुटरू, पदनाम – भैरमगढ एरिया कमेटी पार्टी सदस्या ने भी आज आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पित नक्सलियों में वर्ष 2006 से सक्रिय कमलू हेमला ऊर्फ कुम्मा (28), निवासी फुलादी गायतापारा थाना मिरतुर, पदनाम – फुलादी आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, वर्ष 2014 से सक्रिय बुधराम हेमला (47), निवासी फुलादी कुंजामपारा थाना मिरतुर, पदनाम फुलादी आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य, तथा वर्ष 1997 से सक्रिय पण्डरू पूनेम उर्फ पदखूटा (38),निवासी मनकेली मेटापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम मनकेली भूमकाल मिलिशिया कमांडर शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार आने वाले समय में और भी नक्सलियों के संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण करने की सूचना प्राप्त हो रही है। उक्त 9 नक्सलियाें के आत्मसमर्पण कराने में डीआरजी, बस्तर फाईटर, एसटीएफ, केरिपु 199, केरिपु 85 वाहिनी एवं कोबरा 201, 202, 210 एवं आरटीएफ का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *