बहन की हत्या करने वाला भाई गिरफ्तार, टांगी से किया था वार

अंबिकापुर{ गहरी खोज }: सरगुजा जिले के कुन्नी चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक पारिवारिक घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने आवेश में आकर अपनी सगी बहन की टांगी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी जब्त कर लिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, लिपिंगी मझवारपारा निवासी स्मिथ मझवार ने चौकी कुन्नी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन मुनेश्वरी 5 अगस्त की रात अपने मायके आई थी। रात का भोजन करने के बाद वह ज़मीन पर सो रही थी, जबकि उसका बड़ा भाई जयप्रकाश मझवार खाट पर लेटा था और मोबाइल चला रहा था। रात करीब 12:30 बजे मुनेश्वरी ने उसे टोका कि इतनी रात में मोबाइल क्यों चला रहे हो, और उसका मोबाइल अपने पास रख लिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब 1:00 बजे जयप्रकाश ने गुस्से में आकर अपनी बहन मुनेश्वरी पर टांगी से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कुन्नी पुलिस सक्रिय हुई और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम कराया गया और आरोपी को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपित जयप्रकाश मझवार (उम्र 31 वर्ष) ने अपराध करना स्वीकार किया। उसके कब्जे से टांगी बरामद कर ली गई है। आरोपित के खिलाफ थाना लखनपुर के अंतर्गत अपराध क्रमांक 185/25 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर उसे बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।