एंटी करप्शन टीम ने एडीओ को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जालौन{ गहरी खोज }:उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में भ्रष्टाचार निवारण संगठन झांसी इकाई ने बुधवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से रिश्वत लेते डकोर विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली उरई के ग्राम मोखरी के रहने वाले आकाश कुमार पुत्र राजकुमार की ओर से भ्रष्टाचार निवारण संगठन में शिकायत की गई थी। शिकायत में कहा गया कि उनकी माता गीता देवी ग्राम कुइया मजरा मौखरी की वर्तमान ग्राम प्रधान हैं और प्रधान प्रतिनिधि के रूप में ग्राम पंचायत से जुड़े कार्यों की देखरेख स्वयं वह करते हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि गांव में जलरोधक बांध निर्माण, पुलिया निर्माण और अस्थायी गौशाला के समतलीकरण जैसे कार्यों के लिए मनरेगा और ग्राम निधि के अंतर्गत कुल 8,55,000 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। कार्य पूर्ण होने के बाद लेबर के खातों में भुगतान भी कर दिया गया।
इस कार्य के एवज में डकोर विकास खंड के सहायक विकास अधिकारी रमेश कुमार उदैनिया ने 15,000 हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी। शिकायतकर्ता ने जब रिश्वत देने से इनकार किया, तो एडीओ की ओर से उनके अन्य लंबित भुगतान रोकने की धमकी दी गई।
झांसी की भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई के निरीक्षक शादाब खान ने बताया कि आज योजनाबद्ध तरीके से सहायक विकास अधिकारी रमेश कुमार उदैनिया को 15,000 रुपये रिश्वत लेते हुए खंड विकास अधिकारी कार्यालय, डकोर परिसर से दोपहर लगभग 3:15 बजे गिरफ्तार किया गया है। आराेपित एडीओ धन्तोली धनौरा जालौन के रहने वाले हैं और वर्तमान में उरई शहर के नया पाठकपुरा, मैकेनिक नगर गेट के सामने रहते हैं।उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में थाना कोतवाली उरई में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कार्रवाई के दाैरान एंटी करप्शन की टीम में श्याम सिंह, इरशाद खां, राहुल कुशवाहा, ओमकार सिंह, कमल, शिवम कुमार द्विवेदी और जितेन्द्र सिंह शामिल रहे।