बकेवर थाना पुलिस ने पांच शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

0
2dc797ec2abf49096a2b4079f7bcff56

फतेहपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बकेवर पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत बुधवार को पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष सुमित पाण्डेय ने बताया कि थाना बकेवर में दर्ज चोरी के मुकदमे का अनावरण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त आकाश (20) पुत्र भूरेलाल निवासी देवमई, कुशल (19) पुत्र अनुभव गुप्ता निवासी देवमई, शुभम उर्फ पोतू उर्फ अखण्ड (18) पुत्र पप्पू यादव उर्फ रामबाबू उर्फ बाबूराम निवासी देवमई थाना बकेवर, अमन कुमार मिश्रा (23) पुत्र वीरेंद्र कुमार मिश्रा निवासी बकेवर व ध्रुव सिंह पुत्र स्व. प्रेम सिंह निवासी मौहार थाना कल्यानपुर को आज दोपहर देवमई नहर पुलिया अमलोहना जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पांच यूनिट देवमई से चोरी की गई बिजली की मोटर व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि आकाश पुत्र भूरेलाल के खिलाफ जनपद कानपुर में चार व थाना बकेवर में एक मुकदमा दर्ज है। इसी तरह अमन कुमार मिश्रा पुत्र वीरेंद्र कुमार मिश्रा के खिलाफ थाना बकेवर में चार मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुमित पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामजनम पाण्डेय, कांस्टेबल शशि शेखर राय, कांस्टेबल महेंद्र पाल व कांस्टेबल जितेन्द्र सोलंकी थाना बकेवर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *