युवक ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में चलाए नकली नोट गाजियाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद की इंदिरापुरम थाना पुलिस ने एक युवक काे जाली नाेटाें के साथ गिरफ्तार किया है।उसके पास से 500 रुपये के 566 जाली नाेट मिले हैं, जाे गिनने के बाद यह रकम 02 लाख 83 हजार रूपये हैं। युवक ने जाली नाेटाें काे धड़ल्ले से एनसीआर क्षेत्राें में चलाया है। पुलिस अब उसके साथी के बारे में पता कर रही है, जिससे वह फेसबुक के जरिए मिला था। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बुधवार काे बताया कि थाना इंदिरापुरम पुलिस ने साहिबाबाद रेलवे अण्डरपास सेक्टर-एक वसुन्धरा के पास से नई दिल्ली के सुशीला गार्डन निवासी उज्ज्वल झा काे गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने बताया कि फेसबुक के जरिए वह एक व्यक्ति से मिला था। फाेन नंबर आदान-प्रदान हाेने पर दाेनाें बात करने लगे। इसके बाद उसने उस व्यक्ति से एक लाख रुपये की असली करेंसी के बदले तीन लाख रुपये की जाली करेंसी ली थी। वह काफी दिनाें से एनसीआर क्षेत्र में जाली नाेटाें काे चलाने का काम कर रहा है। उन्हीं नाेटाें काे चलाने के लिए वह गाजियाबाद आया था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। एसीपी ने बताया कि अभियुक्त के पास से 2.83 लाख के जाली नाेट बरामद हुए हैं। इस काम में उसके साथ काैन-काैन लाेग शामिल हैं उनकी तलाश में टीम काे लगाया गया है। शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा।