सोना 200 रुपये बढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 500 रुपये बढ़ी

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: स्टॉकिस्ट की तरफ से लगातार खरीदारी किए जाने से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये बढ़कर 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत पिछले बाजार सत्र में 98,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 100 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। मंगलवार को यह 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने में मामूली सकारात्मक रुख रहा क्योंकि सुरक्षित निवेश की मांग आने से कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिली।’’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को दवा आयात पर नए शुल्क की चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि शुल्क की शुरुआत कम होगी, लेकिन समय के साथ यह 250 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। इसके अतिरिक्त, ट्रंप ने संकेत दिया कि सेमीकंडक्टर और चिप्स पर शुल्क की घोषणा जल्द ही की जाएगी। गांधी ने कहा, ‘‘शुल्क संबंधी इस अनिश्चितता ने कीमती धातुओं पर जोखिम बढ़ा दिया है।’’ सर्राफा संघ ने बताया कि बुधवार को चांदी की कीमतें 500 रुपये बढ़कर 1,12,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गईं। पिछले सत्र में चांदी 1,12,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। गांधी ने कहा कि सर्राफा कारोबारियों की नजर फेडरल रिजर्व के सदस्यों के भाषणों पर रहेगी जिससे सर्राफा कीमतों की दिशा के बारे में मार्गदर्शन मिल सकता है। न्यूयॉर्क में हाजिर सोना 17.51 डॉलर या 0.52 प्रतिशत गिरकर 3,363.35 डॉलर प्रति औंस रह गया।
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण के उपाध्यक्ष (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी देखी गई और डॉलर सूचकांक में पिछले कुछ दिनों में सकारात्मक तेजी रहने से सोने की कीमतें कमजोर रहीं।’’ अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर हाजिर चांदी 0.12 प्रतिशत घटकर 37.76 डॉलर प्रति औंस रह गई।
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, ‘‘निवेशक अन्य देशों के साथ अमेरिका की व्यापार वार्ताओं पर कड़ी नजर रख रहे हैं। इसकी वजह यह है कि कोई भी नया शुल्क अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ा सकता है और मुद्रास्फीति तेज हो सकती है जिसकी वजह से सोने की कीमतों को समर्थन मिल सकता है।’’