‘किस किसको प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी, जेमी लिवर

मुम्बई{ गहरी खोज }:19 अक्टूबर 1987 को कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर और सुजाता जनुमाला के घर मुंबई में पैदा हुई एक्ट्रेस गायिका और स्टैंड-अप कॉमेडियन जेमी लिवर, हिंदी फिल्मों, वेब सीरीज, टेलीविजन और स्टेज शोज के लिए जानी जाती हैं। जेमी लिवर का एक छोटा भाई जेसी है।
जेमी लिवर एक मल्टी टेलेंटेड एक्ट्रेस हैं जो अपनी कॉमेडी, अभिनय और मिमिक्री के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए अपने पिता की विरासत को गर्व के साथ आगे बढ़ा रही हैं और भारतीय मनोरंजन उद्योग में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। जेमी लिवर ने जमनाबाई नरसी स्कूल और जय हिंद कॉलेज, मुंबई में पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने लंदन के वेस्टमिंस्टर विश्वविद्यालय से मार्केटिंग कम्युनिकेशंस में मास्टर डिग्री हासिल की है। जेमी ने अपने करियर की शुरुआत अगस्त 2012 में लंदन स्थित मार्केट रिसर्च एजेंसी विजनगेन में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में की थी। लेकिन रुचि कॉमेडी और अभिनय में होने की वजह से कुछ ही दिनों बाद 2012 में मुंबई के ‘द कॉमेडी स्टोर’ में स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपनी शुरुआत की।
उनकी कॉमेडी में मिमिक्री और हास्य के अनूठे मिश्रण को दर्शकों ने खूब सराहा। साल 2013 में, उन्होंने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ‘कॉमेडी सर्कस’ में हिस्सा लिया जिससे उन्हें व्यापक पहचान मिली। जेमी ने कपिल शर्मा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ (2015) से हिंदी सिने जगत में डेब्यू किया। इस फिल्म में उन्होंने चंपा नाम की लड़की का किरदार निभाया था। इसके बाद वह ‘हाउसफुल 4’ (2019), डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ऑन स्ट्रीम हुई फिल्म ‘भूत पुलिस’ (2021), ‘यात्री’ (2023), और ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ (2024) जैसी फिल्मों में नजर आईं।
फिल्म ‘भूत पुलिस’ (2021) के लिए जेमी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री केटेगरी के लिए नामांकित किया गया था। जेमी ने साल 2017 में रियलिटी शो ‘सबसे बड़ा कलाकार’ को जय भानुशाली के साथ होस्ट किया। वह ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘एफ वाई आई – फॉर योर इन्फॉर्मेशन’ जैसे शो में अतिथि और होस्ट के रूप में दिखाई दीं। इसके अलावा जेमी ने अपने पिता जॉनी लिवर के साथ ‘जॉनी लिवर लाइव’ टूर में 260 से अधिक सोल्ड-आउट शो किए हैं। तेलुगु फिल्म ‘आ ओक्कती अदक्कु’ (2024) के जरिए जेमी ने साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में डेब्यू किया। जेमी ने डिज़्नी+हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘पॉप कौन?’ (2023) और एक म्यूजिक वीडियो ‘किन्नी किन्नी वारी’ (2021) भी कर चुकी है। जेमी ने गत 31 मई और 8 जून को मुंबई में स्टैंड-अप कॉमेडी शो किए जिनके लिए फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉंस मिला। । इस वक्त वह एक वेब सीरीज के अलावा कपिल शर्मा के अपोजिट ‘किस किसको प्यार करूं 2’ भी कर रही हैं।