‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में जम्मू-कश्मीर को राज्य के दर्जे का मुद्दा उठाएंगे : फारूक अब्दुल्ला

0
farooq-abdullah-2-886x590

श्रीनगर{ गहरी खोज }: सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि वह बृहस्पतिवार को दिल्ली में होने वाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने का मुद्दा उठाएंगे। फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित 42 राजनीतिक दलों के अध्यक्षों को लिखे गए पत्र के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। पत्र में उमर ने उनसे आग्रह किया था कि वे जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए संसद के मौजूदा सत्र में कानून लाने के लिए केंद्र पर दबाव डालें। अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कल खुद वहां (दिल्ली) जा रहा हूं। एक कांग्रेस नेता ने सभी विपक्षी नेताओं को (बैठक के लिए) बुलाया है। मैं वहां यह मुद्दा उठाऊंगा और उम्मीद करता हूं कि वे पहले भी हमारे साथ खड़े रहे हैं और भविष्य में भी हमारे साथ खड़े रहेंगे।’’ नेकां प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की याचिका पर शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *