यूएई त्रिकोणीय सीरीज के लिए अफगानिस्तान की 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम घोषित

0
6141d9fbcbebf458aba201ec55d5ceb8

काबुल{ गहरी खोज }: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान और यूएई के खिलाफ आगामी त्रिकोणीय सीरीज के लिए 22 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम घोषित कर दी है। टीम की कमान स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को सौंपी गई है। इस टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज़, फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह उमरजई और अनुभवी मोहम्मद नबी जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होगी। इससे पहले अफगानिस्तान टीम दो हफ्तों के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगी। यह सीरीज अफगानिस्तान के लिए आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी का अहम हिस्सा मानी जा रही है।
अफगानिस्तान की प्रारंभिक टीम
राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सदीकुल्लाह अटल, वफिउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरवेश रसूली, मोहम्मद इसहाक, मोहम्मद नबी, नंग्याल खारोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जन्नत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नैब, मुजीब जादरान, एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक़, फरीद मलिक, सलीम साफ़ी, अब्दुल्लाह अहमदजई और बशीर अहमद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *