बीएनपी ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार की चुनाव घोषणा को ऐतिहासिक

0
9a3ee4b7d959ad304adce16d3b5ba7d9

ढाका{ गहरी खोज }: बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने देश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रो. मोहम्मद यूनुस के मंगलवार रात राष्ट्र के नाम संबोधन का स्वागत किया है। बीएनपी ने प्रो. यूनुस के अगले साल फरवरी में चुनाव कराने की घोषणा को ऐतिहासिक बताया है। बीएनपी महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने राजधानी ढाका के गुलशन स्थित बीएनपी अध्यक्ष के कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में आधिकारिक प्रतिक्रिया में यह बात कही।
बांग्ला अखबार प्रोथोम अलो की खबर के अनुसार उन्होंने कहा, यह ऐतिहासिक घोषणा बांग्लादेश के राजनीतिक गतिरोध को समाप्त करेगी और लोकतंत्र की ओर हमारी यात्रा को प्रशस्त करेगी। मिर्जा फखरुल ने कहा, बीएनपी को उम्मीद है कि सरकार और चुनाव आयोग आगामी चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, तटस्थ और सभी के लिए स्वीकार्य बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। पार्टी सभी राजनीतिक दलों और जनता से एक प्रभावी राष्ट्रीय संसद बनाने की दिशा में काम करने का पुरजोर आह्वान करती है।
बीएनपी महासचिव ने इस चुनाव को बेहद अहम बताते हुए कहा कि देश की जनता अब स्वयं कानून-व्यवस्था की सबसे मजबूत रक्षक बनकर खड़ी होगी। मिर्जा ने कहा कि मुख्य सलाहकार के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद बीएनपी की स्थायी समिति की बैठक रात में पार्टी अध्यक्ष के गुलशन स्थित कार्यालय में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने लंदन से वर्चुअल माध्यम से की।
स्थायी समिति की बैठक के बाद बीएनपी महासचिव आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी का मत रखने के लिए सामने आए। उनके साथ स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद भी थे। मिर्जा फखरुल ने कहा कि अंतरिम सरकार ने सभी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत करके राज्य व्यवस्था में सुधार का काम शुरू कर दिया है। इसका उद्देश्य बिखर चुके राजनीतिक और आर्थिक ढांचे को फिर से खड़ा करना है। यह पूछे जाने पर कि तारिक रहमान कब देश लौटेंगे? मिर्जा फखरुल ने कहा, जितनी जल्दी हो सके। हम इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *