साइबर टीम की सक्रियता से पीड़ित की हुई चार लाख 27 हजार की रिकवरी : एसीपी

वाराणसी{ गहरी खोज }: वाराणसी में सारनाथ निवासी अजीत कुमार यादव के साथ साइबर ठगी की घटना में रिकवरी हो गई। वाराणसी के एसीपी (साइबर क्राइम) विदूष सक्सेना के नेतृत्व में बनी साइबर टीम ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल बैंकों को पत्र भेजकर अजीत के खाते से दूसरे खातों में की गई ट्रांजेक्शनों को होल्ड कराया गया और चार लाख 27 हजार रूपए की राशि बैंक में रिकवरी कराई। एसीपी (साइबर क्राइम) विदूष ने बताया कि 18 जुलाई को अजीत यादव की शिकायत पर एक टीम इस केस में लगाई गई। इसके बाद तत्काल बैंकों को पत्र भेजकर संबंधित खातों में ट्रांजेक्शनों को होल्ड कराया गया। क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर अजीत के साथ ऑनलाइन ठगी हुई थी। कई खातों की जांच पड़ताल के बाद साइबर पुलिस की तत्परता से चार लाख 27 हजार राशि की रिकवरी करा दी गई है।