परवाणू में वैन में सवार दो युवकों से हैरोइन बरामद

सोलन{ गहरी खोज }: जिला सोलन के अंतर्गत परवाणू पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार बीती रात को की गई जब पुलिस टीम गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए परवाणू थाना क्षेत्र में मौजूद थी। पुलिस टीम ने दत्यार के समीप राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर एक संदिग्ध वैन को सड़क किनारे खड़ा पाया। पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस को वैन से 4.5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए युवकों की पहचान संदीप (34 वर्ष) पुत्र विष्णु दत्त निवासी गांव बलोग, तहसील जुंगा जिला शिमला तथा राजन (25 वर्ष) पुत्र अश्वनी कुमार निवासी गांव चनौली, तहसील कण्डाघाट जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त वैन को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस द्वारा नशा तस्करी के विरुद्ध ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।