बैजनाथ में चिट्टे के साथ एक गिरफ्तार

0
3d8b1bfb6f0538af5f754bdd8dfe07fd

धर्मशाला{ गहरी खोज }: जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना बैजनाथ की टीम ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में रितु कुमार पुत्र स्व. ज्ञान चन्द निवासी वार्ड नम्बर-1, पंडोल रोड़ बैजनाथ डाकखाना व तहसील बैजनाथ जिला कांगड़ा के कब्जे से 5.90 ग्राम हरोईन/चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि उक्त मामले में कानूनी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफतार करके उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में आगामी पुलिस कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें। नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ दें और अपने क्षेत्र को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *