दहेज के हत्यारोपित पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0
135e38cc1f4dbdfc5c6d9c2b7dfee737

मीरजापुर{ गहरी खोज }: ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महुगढ़ी गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास से बुधवार सुबह पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला बंजारी कलां गांव की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से जुड़ा है। मृतका के पिता भागीरथी पाल, निवासी हाटा गांव (थाना हनुमना, जिला मऊगंज, मध्य प्रदेश) ने थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि उनकी बेटी सियादुलारी की शादी 20 अप्रैल 2024 को दीपचंद पाल से हुई थी। शादी के बाद से ही दीपचंद दहेज में नकदी और चार पहिया वाहन की मांग को लेकर सियादुलारी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 20 अप्रैल की सुबह चार बजे दीपचंद ने उनकी बेटी की हत्या कर दी और घटना के बाद से फरार हो गया। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय व कांस्टेबल कुलदीप कुमार एवं पावस कुमार की टीम ने महुगढ़ी गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास से आरोपित दीपचंद पाल को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *