दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय दो लुटेरे मुठभेड़ में घायल

0
30c26a4de4bbba1b8ec5a474c5153342

गाजियाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने मंगलवार की रात में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उनके कब्जे से पुलिस ने दो तमंचे एक अपाचे मोटरसाइकिल, सात मोबाइल फोन बरामद किये है। एसीपी प्रियांशी पाल ने बुधवार सुबह बताया कि थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक अंतर्गत जल प्लांट अंडरपास के आसपास जब एक चेकिंग प्वाइंट लगाकर सघन चेकिंग की जा रही थी। तभी उपनिरीक्षक अंकित की टीम ने एक संदिग्ध बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को आता हुआ देखकर रुकने का इशारा किया । पर बाइक सवार व्यक्तियों ने रुकने की बजाय अपनी बाइक को और तेज स्पीड में करके इसे रिछपाल गढ़ी की पुलिया की ओर भगाने लगे । टीम ने रिछपाल गढ़ी की पुलिया पर तैनात दूसरी टीम को सूचित किया और उधर से वह टीम भी आने लगी । दोनों तरफ से अपने आप को घिरता देख कर जल प्लांट के सामने अपनी बाइक छोड़कर पुलिस टीम को आता हुआ देखकर फायरिंग शुरू कर दी । पुलिस टीम ने जब जवाबी कार्यवाही की तो इन दोनों के पैरों में गोली लग गई । पूछताछ की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि इनमें से एक का नाम सनी है जो हापुड़ का निवासी है। दूसरा व्यक्ति का नाम देवेश है और वह क्रॉसिंग पब्लिक का निवासी है। देवेश के नाम पर 07 मुकदमे और सनी के नाम पर 10 मुकदमे हैं। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *