आगरा में भारतीय किसान यूनियन टिकैत 13 अगस्त को निकालेगी ट्रैक्टर मार्च

0
268a35b816016565d212aeca786e73b4

आगरा{ गहरी खोज }:राष्ट्रीय आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) 13 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकालेगी।किसान संगठनों ने इसकी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय आह्वान पर 13 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। सभी किसान ट्रैक्टरों के साथ प्रतापपुरा चौराहे पर एकत्रित होंगे। फिर यहाँ से खेरागढ़, फतेहपुर सीकरी, किरावली, अकोला, अछनेरा और बिचपुरी के किसान मंडल कैंप कार्यालय से आगे बढ़ेंगे। फतेहाबाद, शमशाबाद, बरौली अहीर, एत्मादपुर, खंदौली और बाह के किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ होटल रमाडा फतेहाबाद रोड होते हुए आगे बढ़ेंगे। जिलाधिकारी कार्यालय सुबह 10 बजे शांतिपूर्ण तरीके से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञापन में भारत के खाद्य एवं डेयरी क्षेत्र में विदेशी कम्पनियों को व्यापार की अनुमति, अमेरिकी टैरिफ के विरोध के साथ—साथ किसानों की लागत से डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की सरकारी खरीद की गारंटी का कानून बनाने, कर्ज मुक्ति, ग्रामीण गरीबों को पूरे साल रोजगार, पर्याप्त मात्रा में समय पर सस्ते व असली खाद, बीज, कीटनाशक, डीजल, कृषि औजार उपलब्ध कराने और किसान आत्महत्याओं से छुटकारा दिलाना, ये प्रमुख मांगें हैं। इनके अलावा सस्ते में कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक, लैंड पूलिंग, शामलात भूमि को नाजायज सरकारी हस्तक्षेप से बचाने, स्मार्ट बिजली मीटर व बिजली निजीकरण पर तत्काल रोक लगाने, 300 यूनिट तक सस्ती बिजली देने और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 10 साल पुराने ट्रैक्टरों के चलने पर प्रतिबंध हटाने की मांग भी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *