खो बैराज से रामगंगा नदी में छोड़ा 72 हजार क्यूसेक पानी,मुरादाबाद में मंडराया बाढ़ का खतरा

मुरादाबाद जिला प्रशासन ने रामगंगा और ढेला नदी पर बनी सभी बाढ़ चैकियां को किया अलर्ट
मुरादाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हाे रही है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। बीते 48 घंटे में जिले में 80 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसी बीच खो बैराज से रामगंगा नदी में 72 हजार क्यूसेक पानी छोड़ गया, जिससे रामगंगा नदी में बाढ़ आ सकती है। जिला प्रशासन ने रामगंगा और ढेला नदी पर बनी सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। बाढ़ खंड विभाग के जेई अरविंद कुमार ने बुधवार काे बताया कि मंगलवार को खो बैराज से रामगंगा नदी में 72 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो आज (बुधवार) शाम तक क्षेत्र में पहुंचेगा। यदि ज्यादा पानी छोड़ा गया तो स्थिति खराब हो सकती है। रामगंगा और ढेला नदी का जलस्तर भी भारी बारिश के कारण तेजी से बढ़ रहा है। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि ठाकुरद्वारा तहसील में स्थित बाढ़ कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। रामगंगा और ढेला नदियों पर 12 बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया गया है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। मंगलवार देर रात फिर से बारिश शुरू हो गई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया। बारिश के दौरान मंगलवार को गांव लालापुर पीपलसाना में कैलाश सिंह और नवनीत कुमार के कच्चे घर गिर गए। कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दोनों घरों में रखा करीब दो लाख रुपये का घरेलू सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। एसडीएम प्रीति सिंह ने बताया कि तहसीलदार ने लेखपाल को मौके पर जाकर घटना की रिपोर्ट भेजने को कहा है।