टी10 लीग का लॉन्च, सात अगस्त से होगा आगाज

जयपुर{ गहरी खोज }: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्राफी का अनावरण कर सात अगस्त से राजस्थान की राजधानी जयपुर में होने वाले लेजेंजी टी10 लीग क्रिकेट टूनामेंट की औपचारिक शुरुआत की।
टूर्नामेंट के उद्घाटन संस्करण से पहले मंगलवार रात यहां आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित क्रिकेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियां, टीम मालिक और लीग अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर अजहरुद्दीन ने कहा कि “लेजेंजी टी10 लीग जैसे मंच के ज़रिए युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों के साथ खेलने का मौका मिलना वाकई प्रेरणादायक है। ऐसे टूर्नामेंट सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि नई पीढ़ी को बड़े सपने देखने के लिए भी प्रेरित करते हैं। उन्होंने सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद की कि यहां से कई भविष्य के सितारे उभरकर सामने आएंगे।
लीग अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद ने कहा “लगातार ट्रिपल हेडर मुकाबलों और एक धमाकेदार फिनाले के साथ हम खिलाड़ियों को मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन करते देखने को उत्सुक हैं।” लीग की सह-संस्थापक और मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा “हमारा लक्ष्य है क्रिकेट को और अधिक समावेशी, प्रेरणादायक और ज़मीनी स्तर से जुड़ा बनाना हैं। गली क्रिकेट से लेकर स्टेडियम की रौशनी तक यह लीग संभावनाओं तक पहुंच का पुल है।”
लेजेंजी टी10 के संस्थापक और सीईओ चिरंजीव दुबे ने कहा “लेजेंजी टी10 का उद्देश्य सपनों को हकीकत में बदलना है और युवा प्रतिभाओं को उस मंच पर लाना है जहां वे उन क्रिकेट दिग्गजों के साथ खेल सकें जिन्हें वे सालों से आदर्श मानते आए हैं। हमें खुशी है कि उनके सपने अब साकार हो रहे हैं।”
टूर्नामेंट की शुरुआत सात अगस्त को सवाई मान सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम जयपुर में होगी जहां पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स दिल्ली और बंगाल टाइगर्स के बीच शाम पांच बजे खेला जाएगा। उद्घाटन दिन तीन मुकाबले होंगे। दूसरा मैच शाम सात बजे सदर्न यूनाइटेड बनाम एमपी स्पार्टन्स के बीच होगा। तीसरा और प्राइम टाइम मुकाबला रात नौ बजे मुंबई स्टार्स और राजस्थान रेडर्स के बीच खेला जाएगा। लीग चरण सात अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगा, जिसमें हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे। नॉकआउट चरण 12 अगस्त को होगा।
टूर्नामेंअ का फाइनल मुकाबला 13 अगस्त को रात सात बजे होगा। इस लीग में हर्शल गिब्स, रॉस टेलर, तिलकरत्ने दिलशान, इरफान पठान, यूसुफ पठान, और आरोन फिंच जैसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारे छह फ्रेंचाइजी टीमों का नेतृत्व करेंगे। 74 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें स्थानीय ट्रायल्स के माध्यम से चुना गया है।