सुबह आंख खुलते ही अपनी हथेलियों को देखते हुए बोलें ये पावरफुल मंत्र, तेजी से बढ़ने लगेगा धन

0
maxresdefault

धर्म { गहरी खोज } : घर के बड़े-बुजुर्ग या ज्ञानी लोग अक्सर ये सलाह देते हैं कि दिन की शुरुआत हमेशा सकारात्मक तरीके से करनी चाहिए जिससे पूरा दिन अच्छा गुजरे। इसलिए ही सुबह-सुबह कई लोग भगवान के भजनों को सुनते हैं जिससे उनके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सके। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शास्त्रों में एक ऐसे पावरफुल मंत्र के बारे में बताया गया है जिसका सुबह उठते ही जाप करना बेहद शुभ माना जाता है। कहते हैं इस मंत्र के जाप से जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं साथ ही धन-धान्य में भी वृद्धि होती है। जानिए क्या है ये मंत्र।

सुबह का पावरफुल मंत्र
शास्त्रों अनुसार सुबह उठते ही सबसे पहले मनुष्य को अपनी हथेलियों के दर्शन करने चाहिए क्योंकि हथेलियों के अग्रभाग में मां लक्ष्मी, मध्य भाग में देवी सरस्वती और निचले भाग में भगवान विष्णु का वास माना जाता है। इसलिए सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को जोड़ें और उन्हें देखते हुए इस मंत्र का उच्चारण करें।

कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती ।
करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम ॥

इस मंत्र का जाप करने के बाद अपनी हथेलियों को अपने मुख पर अच्छे से फेर लें। इससे आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ जाएगा। इसके बाद जमीन पर पैर रखने से पहले एक ओर मंत्र का जाप करना है जिसके जरिए हम धरती माता को नमन करते हैं-

समुद्रवसने देवि पर्वतस्तनमण्डिते। विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यं पादस्पर्शं क्षमस्व मे।।

इस मंत्र या श्लोक को बोलने के बाद धरती माता को हाथ से स्पर्श करते हुए फिर अपना पैर जमीन पर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *