इन तीन जन्म तारीख वाले लोगों के लिए खास रहेगा आज का दिन, करियर में मिलेगी अच्छी ग्रोथ, अंक राशिफल

0
images (1)

धर्म { गहरी खोज } : आज श्रावण शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि बुधवार का दिन है। द्वादशी तिथि आज दोपहर 2 बजकर 9 मिनट तक रहेगी। आज पूरा दिन पूरी रात पार करके कल सुबह 6 बजकर 42 मिनट तक विष्कुम्भ योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 1 बजे तक मूल नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा आज प्रदोष व्रत है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

मूलांक 1. आज घर के वरिष्ठ सदस्य का मार्गदर्शन मिलने से आपको सफलता मिलेगी।
मूलांक 2. आज कार्य क्षेत्र में आपके द्वारा की गयी मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे।
मूलांक 3. आज आप परिवार के साथ बैठकर किसी जरूरी विषय के ऊपर चर्चा करेंगे।
मूलांक 4. आज आप किसी कंफ्यूजन में अपने दोस्त से मदद मांग सकते हैं, जिससे आपको अच्छी सलाह मिलेगी।
मूलांक 5. आज सामाजिक कार्यों से जुड़े व्यक्तियों को आपकी सोसायटी में सम्मानित किया जायेगा।
मूलांक 6. आज आपका किसी की मदद से सरकारी काम पूरा हो जायेगा, जिससे आपको ख़ुशी मिलेगी।
मूलांक 7. आज आपको किसी शारीरिक समस्या से मुक्ति मिलेगी और आप अपने जीवन को एक नये नजरिये से देखेंगे।
मूलांक 8. आज आपको फाइनेंस से संबंधित किसी समस्या का समाधान मिलने से राहत मिलेगी।
मूलांक 9. आज आपका झुकाव धार्मिक कार्यों की तरफ रहेगा, परिवार के साथ पूजन-अर्चन करेंगे।
ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक
उदाहरण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। यहां जानें मूलांक निकालने का तरीका, अगर जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1 और 1 को जोड़ दीजिए (1+1) ऐसा करने पर 2 आएगा, यही आपका मूलांक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *