ईवीएम से उठा लोगों का भरोसा, चुनाव में मतपत्र प्रणाली हाे लागू: केटीआर

नई दिल्ली/हैदराबाद{ गहरी खोज }: तेलंगाना राज्य में विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी राम राव (केटीआर) ने कहा कि देश के लोगों में ईवीएम को लेकर कई तरह की शंकाएं हैं और लोगों का इन ईवीएम से भरोसा उठ गया है। चुनाव आयाेग काे मतदान के बैलेट पेपर व्यवस्था शुरू करनी चाहिए।
केटीआर ने आज दिल्ली में मीडिया से कहा कि उन्होंने केंद्रीय चुनाव आयोग से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और उसके बाद होने वाले आम चुनावों में मतपत्र प्रणाली का उपयोग कर चुनाव कराने की अपील की है। केटीआर ने कहा कि मैंने पार्टी में अपनी राय व्यक्त की कि आज चुनाव आयोग के सामने छह बातें सामने आईं। उनमें से एक यह है कि भले ही अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, इटली और दुनिया के कई अन्य देशों ने कुछ समय के लिए प्रायोगिक तौर पर ईवीएम को लागू किया है, लेकिन लोगों का उन पर से विश्वास उठ गया है। अब वहां भी ईवीएम को ख़त्म कर मतपत्र प्रणाली लागू किया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में लगभग 100 करोड़ मतदाता हैं। ऐसे में ईवीएम से नुकसान हो रहा है। लोगों का मानना है कि हमारे डाले गए वोटों की गिनती नहीं हो रही है। उन्हाेंने कहा कि हमने अपनी पार्टी की ओर से चुनाव आयोग से ईवीएम को हटाकर मतपत्र प्रणाली लागू करने का अनुरोध किया है।