तेलता पुलिस ने 353.900 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

0
f02ecca00d67bb192a9c5f3cf112db12

कटिहार{ गहरी खोज }: जिले के तेलता थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक चार पहिया वाहन से 353.900 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान एक तस्कर शिवम कुमार पिता अरूण सिंह साकिन इनियार थाना लाखों जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है।
तेलता थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर किरौरा पंचायत के आस-पास की गई छापेमारी कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन शराब से भरी जा रही है, जिसके बाद वाहन की जांच की गई और बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित तस्करों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के अपने प्रयासों को और मजबूत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *