नेपाल से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद

सफारी वाहन जब्त, तस्कर फरार
पूर्वी चंपारण{ गहरी खोज }:नेपाल से भारत में तस्करी कर लाई जा रही नेपाली शराब की बड़ी खेप को रक्सौल आबकारी विभाग ने जब्त कर तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। इस कार्रवाई में तस्करी में प्रयुक्त एक सफारी वाहन भी जब्त किया गया है, जबकि वाहन चालक तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। इसकी जानकारी देते आबकारी इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारी मात्रा में नेपाली शराब की खेप भारत में भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर टीम गठित कर लक्ष्मीपुर चेक पोस्ट के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। जांच के दौरान एक सफारी गाड़ी पुलिस को देखकर रुकने के बजाय तेजी से भागने लगी। इस पर पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया और आमोदेही के पास घेराबंदी कर गाड़ी को पकड़ लिया। लेकिन तब तक गाड़ी चला रहा तस्कर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। जब्त की गई सफारी गाड़ी की जांच करने पर उसमें से 521 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब बरामद की गई, जो कुल 1770 पीस बोतलों में पैक थी। शराब की खेप सफारी गाड़ी के अंदर विशेष रूप से छुपाकर रखी गई थी।इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने बताया कि जब्त वाहन और शराब को कब्जे में ले लिया गया है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह गाड़ी किसकी है और इस तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। फरार तस्कर की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम लगाई गई है। शराब तस्करी के इस मामले ने एक बार फिर सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करों की गतिविधियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर इस तरह की गतिविधियों पर नकेल कसने में जुटा है।