बीस किलोग्राम चूरापोस्त पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

0
1a3df183ac87a78580bf330882a04dc2

सिरसा{ गहरी खोज }: स्थानीय पुलिस ने जिला के ऐलनाबाद क्षेत्र से स्कूटी सवार दो नशा तस्करों को 20 किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। ऐलनाबाद थाना प्रभारी ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान सतपाल सिंह व प्रिंस कुमार निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने शहीद उधम सिंह चौक ऐलनाबाद से बाईपास होते हुए टिब्बी बस अड्डा क्षेत्र में मौजूद थी।
इसी दौरान एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए जो कि पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर उन्हें रोका और तलाशी ली तो उनके कब्जे से 20 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में अभियोग दर्ज किया गया है।
उधर, पुलिस ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे एक शख्स को ऐलनाबाद थाना क्षेत्र से काबू किया है। ऐलनाबाद थाना प्रभारी प्रगट सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। जांच में मोटरसाइकिल की आगे की नंबर प्लेट गायब पाई गई और पीछे की नंबर प्लेट फर्जी प्रतीत हुई। पुलिस ने वीओसी ऐप के माध्यम से वाहन के इंजन व चैसिस नंबर का मिलान न होने पर बाइक को जब्त किया गया। जांच में सामने आया कि मोटरसाइकिल थाना सदर फतेहाबाद के गांव बीजा लाम्बा से चोरीशुदा है, जिसके बारे 8 जनवरी 2023 को चोरीशुदा का मामला दर्ज है।
अवैध पिस्तौल व तीन जिदा कारतूस सहित युवक काबू पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को काबू कर उसके कब्जे से अवैध पिस्तौल 12 बोर व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान राजेंद्र सिंह एर्फ शिबू के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना रानियां में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *