तीन तस्कर गिरफ्तार:लाखों की अफीम और डोडा पोस्त जब्त

0
0d4a0c0fcbceaf27b1ee0c27437fae91

जयपुर{ गहरी खोज }: पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर हनुमानगढ़ जिले की फेफाना थाना पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर मध्य प्रदेश और झालावाड़ के रहने वाले हैं। उनके पास से लाखों रुपये की एक किलो 770 ग्राम अफीम और दो किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को एमपी से राजस्थान मादक पदार्थ तस्करी की सूचना मिली। सूचना की पुष्टि होने के बाद स्थानीय थाना पुलिस को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा नाकाबंदी कर आरोपियों को मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार की सुबह क्राइम ब्रांच की सूचना पर पुलिस ने हनुमानगढ़ के फेफाना कस्बे में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान नोहर से फेफाना आ रही एक स्लीपर कोच बस से तीन लोग अचानक उतरकर भागने लगे। पुलिस को शक हुआ और उन्होंने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उनकी पहचान गोविंद कुमार (31) निवासी पिडावा व दिलीप कुमार (35) निवासी पचपहाड़ जिला झालावाड़ और कालूराम (25) निवासी गरोठ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश के रूप में की गई।
पुलिस ने जब उनके बैग की तलाशी ली तो उन्हें बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ मिले। गोविंद कुमार के पास से 260 ग्राम अफीम और 2 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त मिला। कालूराम के पास से 530 ग्राम अफीम और दिलीप कुमार के पास से 980 ग्राम अफीम और 45 ग्राम खसखस (पोस्ता के बीज) मिले। इन तीनों के पास कुल 1 किलो 770 ग्राम अफीम और 2 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। पुलिस अब इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य सभी लोगों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *