वक्रांगी केंद्र संचालक से नाै लाख की लूट का खुलासा, तीन गिरफ्तार

जौनपुर{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश में जाैनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र स्थित सीतमसराय में बीते गुरुवार काे वक्रांगी केंद्र संचालक के साथ हुई नाै लाख रुपये की लूट का पुलिस ने मंगलवार काे खुलासा करते हुए तीन अपराधियाें काे गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ ने बताया कि वक्रांगी केंद्र संचालक अभिषेक पटेल और अविनाश पटेल से सीतम सराय बाज़ार के पास तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाश नौ लाख सत्ताईस हज़ार रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे। इलाके में दहशत फैलाने के लिए उन्हाेंने तमंचे से हवाई फायरिंग भी की थी।
लूट का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आराेपिताें की तलाश में थी। मंगलवार सुबह सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपिताें काे हरैया गेट के पास स्थित पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट के आठ लाख दस हज़ार रुपये, एक मोबाइल,लूट की घटना में शामिल चोरी की बाइक,दो अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मुख्य आरोपी मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के जयराम पुर गांव निवासी अरविंद राजभर, वाराणसी का हरसाैस गांव निवासी राजन राजभर और जलालपुर थाना के काकाेरी गांव निवासी विकास राजभर है। अरविंद और राजन पर पूर्व में लूट,डकैती,गैंगस्टर समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। तीसरेआरोपित विकास राजभर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अभियुक्ताें के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।