कुल्लू में होटल से 50 ग्राम हेरोइन सहित पंजाब का युवक गिरफ्तार

0
8f2273f9a6e5359f8cc627dba084147d

कुल्लू{ गहरी खोज }: थाना कुल्लू के अंतर्गत पुलिस द्वारा हेरोइन की बड़ी खेप के साथ पंजाब के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। नशा तस्करी का मामला मंगलवार उस दौरान सामने आया जब पुलिस थाना कुल्लू की टीम इलाके में गश्त कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति नशे की खेप के साथ बंदरोल में होटल में ठहरा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने ओएसिस होटल के कमरा नंबर 203 में दबिश दी जहां से पुलिस ने तलाशी के दौरान एक व्यक्ति के कब्जे से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रितम सिंह (38) पुत्र सेवा सिंह निवासी मकान न0 1275 गली न0 5 चन्द्रलोक कलौनी राहों रोड जोधेवाल बस्ती डाकघर जोधेवाल जिला लुधियाना (पंजाब) के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया पुलिस द्वारा पूरी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *