फिलीपींस और भारत के बीच रणनीतिक साझेदारी की नई शुरुआत : मोदी

0
c76404544e10d2929e7d307322b5e5ca

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर ने संयुक्त रूप से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी का दर्जा देने की मंगलवार को घोषणा की। इस अवसर पर भारत और फिलीपींस के बीच कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ।
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां के हैदराबाद हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस वर्ष भारत और फिलीपींस अपने कूटनीतिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और राष्ट्रपति मार्कोस की भारत यात्रा इस संदर्भ में विशेष महत्व रखती है। उन्होंने कहा, “हमारे कूटनीतिक संबंध भले ही नए हैं, लेकिन हमारी सभ्यताओं के संपर्क बहुत प्राचीन हैं। फिलीपींस की रामायण महाराडिया लवाणा इसका प्रमाण है।”
संवाददाता सम्मेलन के दौरान दोनों देशों ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी, डिजिटल तकनीक, पर्यटन तथा रक्षा सहयोग को बढ़ावा देने वाले समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। भारतीय और फिलीपींस सशस्त्र बलों के बीच तीन संदर्भ शर्तों का आदान-प्रदान भी हुआ, जो रक्षा सहयोग में बढ़ते विश्वास का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत और फिलीपींस का द्विपक्षीय व्यापार तीन अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। इसे और मज़बूत करने के लिए भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा, “हम विकास साझेदारी के अंतर्गत फिलीपींस में त्वरित प्रभाव वाली परियोजनाओं की संख्या बढ़ाएंगे और संप्रभु डेटा क्लाउड अवसंरचना के विकास में भी सहयोग देंगे।”
रक्षा सहयोग के क्षेत्र में, भारतीय नौसेना के तीन जहाज़ फिलीपींस में नौसैनिक अभ्यास में भाग ले रहे हैं, जो दोनों देशों के बीच मजबूत हो रहे समुद्री संबंधों का प्रमाण है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश मानवीय सहायता, आपदा राहत और खोज व बचाव अभियानों में एक-दूसरे के साथ मिलकर कार्य करते रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने के लिए फिलीपींस सरकार का आभार जताया।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फिलीपींस द्वारा भारतीय नागरिकों को वीज़ा-फ्री एंट्री देने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि भारत भी फिलीपींस के पर्यटकों को मुफ़्त ई-वीज़ा सुविधा देगा। दिल्ली और मनीला के बीच सीधी उड़ानों की शुरुआत के लिए प्रयास जारी हैं।
मोदी ने कहा कि फिलीपींस भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और महासागर विजन का अहम साझेदार है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और नियम आधारित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दोनों देश प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और फिलीपींस अपनी इच्छा से मित्र हैं और नियति से साझेदार। हमारी यह दोस्ती सिर्फ़ अतीत का संबंध नहीं है, बल्कि भविष्य का एक वादा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *