महिला से छेड़छाड़ का आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में थाना नागफनी क्षेत्र स्थित डिप्टी गंज में इलाके में साेमवार देर रात मुठभेड़ में पुलिस ने एक छेड़छाड़ के आराेपित काे पकड़ा है। आरोपित के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने मंगलवार काे बताया कि ड्रोन को लेकर उड़ रही अफवाह के दौरान पुलिस टीम रात में थाना नागफनी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जब उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में पकड़े गए आराेपित ने अपना नाम आदिल पुत्र पप्पू निवासी उमरी थाना कांठ बताया। वह एक प्राइवेट नर्सिंग होम में काम करता है। पकड़ा गया आराेपित एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में भागा हुआ था। आरोपित के पास से एक मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में पता चला की पकड़ा गया आराेपित ने रविवार काे थाना नागफनी क्षेत्र के डिप्टी गंज स्थित गोल कोठी के पास रहने वाली एक महिला काे बाजार से सामान लेकर घर लाैटते समय पीछे से पकड़कर अश्लील हरकतें की थी। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपित वहां से भाग गया था। आरोपित की वीडियाे भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस ने उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।