लुटेरों को स्विगी और ब्लिंकिट की ड्रेस देने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

गाजियाबाद{ गहरी खोज }:उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले की थाना लिंकराेड पुलिस और स्वाॅट टीम ने ज्वैलर्स के यहां लूटकांड में फरार इनामी बदमाश काे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। वह पुलिस की गोली लगने से घायल है। उसके पास सेअवैध तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस, घटना से संबंधित रुपये और बाइक बरामद हुई हैं।
एसीपी श्वेता कुमारी यादव ने मंगलवार काे बताया कि स्वाॅट टीम व थाना लिंकरोड पुलिस सयुंक्त रूप से चौकी औद्योगिक क्षेत्र के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटर साइकिल सवार युवक काे पुलिस ने रुकने काे कहा ताे वह भागने लगा। पुलिस ने पकड़ने के लिए पीछा किया ताे बाइक सवार बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गाेली लगने से बदमाश घायल हाे गया। उसके दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने अभियुक्त काे गिरफ्तार कर उसकी पहचान लाेनीबोर्डर थाना के ग्राम बेहटा हाजीपुर निवासी अभिषेक के रूप में की है।
एसीपी ने बताया कि पूछताछ में आराेपित ने स्वीकारा कि लिंक राेड स्थित मानसी ज्वैलर्स में 30 लाख की लूटकांड में शामिल अपराधियाें काे स्विगी और ब्लिंकिट की ड्रेस उसने मुहैया करायी थी। बदमाशाें ने वही ड्रेस पहनने के बाद ज्वैलर्स के यहां लूट की घटना काे अंजाम दिया था। आराेपित अभिषेक के विरुद्ध थाना लिंकरोड पर लूट के सम्बन्ध में एक और दिल्ली में लूट एवं डकैती के मामले में दाे मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस अभिरक्षा में घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।