बसपा की छवि धूमि करने वालों से रहे सावधान : मायावती

0
65a12d88acd04-anniv-politics-mayawati-121607200-16x9

लखनऊ{ गहरी खोज }: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कुछ लोग मीडिया के जरिए पार्टी की छवि को धूमि करना चाहते हैं। बसपा से जुड़े लोगों को ऐसे लोगों से सावधान और सतर्क रहना चाहिए। इस दौरान बसपा प्रमुख ने एक न्यूज चैनल पर अपनी भड़ास निकालते हुए माफी मांगने काे कहा है।
बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जैसाा कि सर्वविदित है कि बसपा ना भाजपा के एनडीए गठबंधन के साथ है और न ही कांग्रेस के इण्डिया समूह (गठबंधन) के साथ, न ही अन्य किसी और भी फ्रन्ट के साथ है। बल्कि इन दोनों व अन्य और किसी भी जातिवादी गठबंधनों से अलग अपनी ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के अम्बेडकरवादी सिद्धान्त व नीति पर चलने वाली पार्टी है।
लेकिन इसके बावजूद भी खासकर दलित, आदिवासी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विरोधी तथा इन वर्गों के प्रति जातिवादी मानसिकता रखने वाले कुछ मीडिया बसपा की छवि को बीच-बीच में धूमिल करने व राजनीतिक नुक़सान पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। इसको लेकर पार्टी को लगातार अपने लोगों को इनसे सतर्क करते रहने की जरूरत पड़ती रहती है।
मायावती ने कहा कि अभी हाल ही में एक टीवी चैनल ने अपने यूट्यूब चैनल में कहा कि है कि बसपा ने भाजपा के साथ आने का ऐलान कर दिया है। मैं यह कहती हूं कि चैनल ने बिल्कुल गलत और तथ्यहीन व विषैली खबर चलायी है, जबकि उसके भीतर न्यूज़ में कुछ और है।
इस प्रकार से टीवी चैनल ने जो पार्टी की इमेज को खासकर चुनाव के पूर्व इस प्रकार का आघात पहुंचाने का जो यह घिनौना प्रयास किया है उसकी जितनी भी निन्दा व भर्त्सना की जाये, वह कम है। चैनल को इसके लिए माफी भी ज़रूर मांगनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *