स्टेयरिंग जाम होने के बाद स्कूल बस सड़क से नीचे उतरी, हादसे में 10 से ज्यादा बच्चे घायल

0
480010577848af43b4a1c5d5dc2eefe3

नर्मदापुरम{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में मंगलवार सुबह एक स्कूल बस हादसे का शिकार हाे गई। बच्चाें काे लेकर जा रही बस का स्टेयरिंग अचानक जाम हाेने के बाद वह बेकाबू हाेकर सड़क से नीचे उतर गई। हादसे में बस सवार करीब 10 से ज्यादा बच्चे घायल हुए है। घायल बच्चों को तुरंत पास ही मौजूद दूसरी स्कूल बस की मदद से नर्मदापुरम के नर्मदा अस्पताल लाया गया। फिलहाल सभी घायल बच्चों की स्थिति सामान्य है। पूरी घटना की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े नाै बजे ग्राम रोहना से करीब 2 किलोमीटर पहले हुआ। महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल की बस राेजाना की तरह बच्चाें काे लेकर स्कूल जा रही थी। इस दाैरान अचानक चलती बस का स्टेयरिंग जाम हो गया, जिससे बस बेकाबू हाेकर नर्मदापुरम-हरदा स्टेट हाईवे पर सड़क से नीचे उतर गई। हादसे के समय बस में सवार 20 से अधिक बच्चे सवार थे, जिसमें से करीब 10 से 12 बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर बच्चों की मदद की। घायल बच्चों को तुरंत पास ही मौजूद दूसरी स्कूल बस की मदद से नर्मदापुरम के नर्मदा अस्पताल लाया गया। हादसे में साहिल पटेल, अंशिका, कार्तिका, काशिक चौरे, रागिनी पटेल, आरुषि बरखने समेत अन्य विद्यार्थी घायल हुए हैं। एक्सीडेंट में 13 साल की आरुषी बरखने का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया है। रागनी पटेल के भी पैर में फ्रैक्चर हुआ है। कशिश चौरे का दाएं पैर में माइनर फ्रैक्चर है। हादसे के बाद कुछ छात्राएं सहम गईं और रोने लगीं। घटना स्थल पर आरटीओ रिंकू शर्मा भी पहुंची।
एसडीओपी जितेंद्र पाठक ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची है। अभी प्रारंभिक जानकारी के अनुसार स्टेरिंग जाम होने से बस का संतुलन बिगड़ा। फिलहाल सभी घायल बच्चों की स्थिति सामान्य है। पूरी घटना की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *