सरकार जवाब नहीं देती तो अपनाने पड़ते हैं हथकंडे : प्रियंका

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम अत्यंत चिंताजनक है और इस पर संसद में चर्चा कराने की मांग करते हुए सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं लेकिन सरकार जवाब देने को तैयार नहीं है, इसलिए हथकंडे अपनाने पड़ रहे हैं। अत्यंत
श्रीमती वाड्रा ने संसद भवन परिसर में पत्रकारों के सवाल पर कहा कि सरकार को संसद में जवाब देना चाहिए। विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी सवाल पूछना है और सरकार की जिम्मेदार सवालों का जवाब देना है लेकिन मोदी सरकार जवाब ही नहीं देती है। सरकार को बताना चाहिए कि वह मतदाता सूची पुनरीक्षण पर संसद में चर्चा कराने से क्यों भाग रही है।
उन्होंने कहा “कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं- यह तय करना न्यायपालिका या किसी जस्टिस का काम नहीं है। मैं ये बात न्यायपालिका का पूरा सम्मान करते हुए कह रही हूं। राहुल गांधी जी ने हमेशा सेना और हमारे जवानों का सम्मान किया है। वे हमेशा सेना के प्रति आदर रखते हैं। नेता विपक्ष के तौर पर सरकार से सवाल पूछना उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन जब सरकार जवाब देना नहीं चाहती, तब वो ऐसे हथकंडे अपनाती है।”
कांग्रेस सांसद ने संसद में कामकाज नहीं होने को लेकर सरकार से सवाल किया कि क्या सरकार इतनी कमज़ोर है कि संसद भी नहीं चला सकती। आखिर सरकार सूची पुनरीक्षण पर चर्चा क्यों नहीं करा रही, जब पूरा विपक्ष संसद में चर्चा की मांग कर रहा है।
इस बीच पार्टी सांसद जयराम रमेश ने बताया “इंडिया गठबंधन के नेताओं ने स्पीकर को पत्र लिखा है। हमने देखा है कि लगातार वोट चोरी हो रही है, इसलिए हमने इस पर चिंता जताई है। इसकी शुरुआत अभी बिहार में हुई है, फिर देशभर में यही होगा। अगर चुने हुए प्रतिनिधि लोकसभा में चुनावों पर चर्चा नहीं कर सकते, तो लोकतंत्र का इससे बड़ा अपमान और क्या हो सकता है। हमारी मांग है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा हो।”