संसद में मिलकर उठाएंगे जनता के मुद्दे : राहुल गांधी

0
2025_8$largeimg05_Aug_2025_140033700

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मंगलवार को विपक्षी इंडिया गठबंधन के दलों के नेताओं की संसद भवन परिसर में बैठक हुई जिसमें मिलकर जनता के मुद्दों को उठाने पर चर्चा की गयी।
बैठक में एक न्यायाधीश की श्री गांधी पर की गई टिप्पणी पर भी चर्चा हुई। बैठक में सीमाओं की रक्षा का मामला भी उठा और कहा गया कि सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित करने में विफल रही है।
श्री गांधी ने सोशल मीडिया फेसबुक पोस्ट में यह जानकारी देते हुए कहा “आज संसद में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी की मौजूदगी में इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक में शामिल हुआ। हम मिलकर जनता के हक़ और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सदन में आवाज़ उठाते रहेंगे।”
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने बैठक में उठाये गये मुद्दों की जानकारी दी और कहा कि आज सुबह संसद में सदन के नेताओं की बैठक में उच्चतम न्यायालय के एक वर्तमान न्यायाधीश द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी पर चर्चा की गयी।
पार्टी ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी दलों के नेता इस बात पर सहमत हुए कि वर्तमान न्यायाधीश ने एक असाधारण टिप्पणी की है जो राजनीतिक दलों के लोकतांत्रिक अधिकारों के विरुद्ध है। राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर टिप्पणी करना राजनीतिक दलों, विशेषकर विपक्ष के नेताओं, की ज़िम्मेदारी है।
इन नेताओं ने कहा “जब कोई सरकार हमारी सीमाओं की रक्षा करने में इतनी बुरी तरह विफल हो जाती है, तो उसे जवाबदेह ठहराना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *