संसद भवन परिसर में मोदी की अध्यक्षता में राजग संसदीय दल की बैठक

0
528680406_2245704319211190_4307770566553569439_n

NEW DELHI, AUG 5 (UNI):- Prime Minister Narendra Modi, Defence Minister Rajnath Singh, Union Home Minister Amit Shah and Union Health Minister and BJP President J P Nadda coming out after attending the NDA meeting at Parliament house library building, in New Delhi on Tuesday. UNI PHOTO-PSB10U BY PREM SINGH

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( राजग) संसदीय दल की बैठक मंगलवार को सुबह संसद भवन परिसर में हुयी।
जीएमसी बालयोगी सभागार में आयोजित यह बैठक मानसून सत्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के संसदीय दल की पहली बैठक है। इसे मतदाता सूचियों की विशेष गहन पुनरीक्षण और अन्य मुद्दों पर संसद में चल रहे गतिरोध के साथ-साथ उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रवैया के लिए प्रधानमंत्री का अभिनंदन भी किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री अपने संबोधन में वैश्विक भू राजनीतिक स्थिति पर भी गठबंधन के सांसदों को संबोधित कर सकते हैं। इसमें अमेरिका की व्यापार नीति पर भारत का दृष्टिकोण भी शामिल हो सकता है। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के कारण कामकाज नहीं हो रहा पा रहा है।
राजग के सभी सांसदों को इस बैठक में अनिवार्य तौर पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *