भारत और फिलिपींस का संबंधों को सामरिक साझेदारी का दर्जा देने का निर्णय

0
T20250805188296

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: भारत और फिलिपींस ने अपने संबंधों को सामरिक साझेदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है।
दोनों देशों ने इस साझेदारी से अधिक से अधिक परिणाम हासिल करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना बनाने पर भी सहमति व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की यात्रा पर आए फिलिपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रेस वक्तव्य में कहा कि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही राष्ट्रपति की यह यात्रा विशेष महत्व रखती है। उन्होंने कहा कि हमारे राजनयिक संबंध भले ही नए हैं, लेकिन हमारी सभ्यताओं के संपर्क बहुत प्राचीन काल से हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति मार्कोस के साथ आपसी सहयोग, क्षेत्रीय मुद्दों और अंतर्राष्ट्रीय परिस्थितियों पर विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान दोनों देशों ने अपने संबंधों को सामरिक भागीदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा,“ यह प्रसन्नता का विषय है कि आज हमने अपने संबंधों को सामरिक साझेदारी का दर्जा देने का निर्णय लिया है। इस साझेदारी से पैदा होने वाले अवसरों को परिणामों में परिवर्तित करने के लिए एक व्यापक कार्य योजना भी बनाई गई है।”
श्री मोदी ने कहा कि विकास साझेदारी के तहत भारत फिलिपींस में अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं की संख्या बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि समुद्री देश होने के नाते दोनों देशों के बीच सहयोग स्वाभाविक हैं और दोनों विभिन्न मानवीय सहायता कार्यक्रमों में मिलकर सहयोग करेंगे। उन्होंने दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच हो रहे अभ्यास का भी उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय पर्यटकों को वीज़ा-फ्री एंट्री देने के फिलीपींस के निर्णय का भारत स्वागत करता है और भारत ने भी फिलीपींस के पर्यटकों को निशुल्क ई वीजा सुविधा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस साल दिल्ली और मनीला के बीच सीधी उड़ान शुरू करने के लिए भी काम किया जाएगा
श्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करने और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में साथ खड़े रहने के लिए फिलीपींस सरकार और राष्ट्रपति मार्कोस का आभार व्यक्त किया ।
प्रधानमंत्री ने भारत की एक्टिंग ईस्ट नीति और महासागर विज़न में फिलिपींस को अहम साझेदार बताया । उन्होंने कहा कि दोनों देश हिन्द प्रशांत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा, समृद्धि और नियम आधारित व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि हम अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप नौवहन की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं। श्री मोदी ने कहा ,“ भारत और फिलीपींस अपनी इच्छा से मित्र और नियति से साझेदार हैं। हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक, हम साझा मूल्यों से एकजुट हैं। हमारी दोस्ती सिर्फ़ अतीत की दोस्ती नहीं है, यह भविष्य के लिए एक वादा है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *